सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 11 अगस्त। चरित्र शंका पर विवाद होने पर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। सीतापुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का फराही जब्त किया गया।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी सीताराम मांझी निवासी दलदलीपारा वंदना ने थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी दलदलीपारा में खेती किसानी का कार्य करता है। उसके लडक़े राजकुमार का लक्ष्मी कुमारी से प्रेम संबंध होने से पति-पत्नी के रूप से एक साथ रहकर निवास कर रहे थे, कि 10 अगस्त को प्रार्थी अपने लडक़े राजकुमार को घर खेती किसानी के काम के लिए बुलाने गया था।
प्रार्थी लडक़े के घर के अंदर जाकर देखा तो लक्ष्मी कुमारी मौक़े पर मृत हालत में पड़ी हुई थी, खून निकला हुआ था। अपने लडक़े राजकुमार से पूछताछ करने पर बताया कि पत्नी से लड़ाई-झगड़ा होने पर लकड़ी के फराही से वार कर हत्या कर दी है।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर लाश पंचनामा कर मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किये गए एवं मामले के आरोपी राजकुमार मांझी को पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा पूछताछ में अपना नाम राजकुमार मांझी दलदलीपारा वंदना थाना सीतापुर का होना बताया।
आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि लक्ष्मी कुमारी से चरित्र शंका की बात पर लड़ाई-झगड़ा होने पर आरोपी राजकुमार द्वारा लकड़ी के फराही से उसके सिर और पीठ में गंभीर चोट कर हत्या कर दी है।
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का फराही जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।