राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। डोंगरगांव क्षेत्र के एक मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 6 नग मोबाइल और एक मोटर साइकिल को जब्त किया।
पुलिस के अनुसार 27 मई को उमरवाही से शरीफ खान ने अपने मोबाईल दुकान उमरवाही से मोबाईल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें डोंगरगांव थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार द्वारा गंभीरता से लेते अज्ञात आरोपी की सुराग खोजते पतासाजी में लग गया एवं थाना डोंगरगांव में गठित पुलिस टीम की स्वयं नेतृत्व करते विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम चिलमगोटा के कुछ लडक़े चिलमगोटा व रेंगाडबरी में मोबाईल बेचने ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंचकर 3 लडक़े मौके पर ग्राहक तलाशते मिला, जिसे पकडक़र मोबाईल के संबंध में पूछताछ किया, जिन्होंने उमरवाही बस स्टैंड के पास लगे भारतीय मोबाईल दुकान में लगे सीट को हथौड़ी से तोडक़र अंदर प्रवेश कर दुकान के रेक में रखे मोबाईल 7 नग को चोरी करना एवं आपस में दो-दो मोबाईल को तीनो लोगों मे बंटवारा करना एवं एक मोबाईल जो खराब था, को उमरवाही में घटनास्थल के पास तालाब के गहरे पानी में फेंकना बताया। घटनाकारित करना स्वीकार किया, तब आरोपियां का अलग-अलग कथन लिया गया। जिसका फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराया गया है।
आरोपियों द्वारा चोरी के मोबाईल को पेश करने पर मोबाईल 6 कीमती 33 हजार एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल कीमती 30 हजार रुपए कुल कीमती 63 हजार रुपए को जब्त किया गया। आरोपियों में टेमनलाल साहू (19), थनवार साहू (25) एवं महेश्वर उर्फ मानस (19) सभी चिलमटोला बालोद निवासी को गिरफ्तार किया गया।