राजनांदगांव

गुरू घासीदास बाबा के संदेश मार्गदर्शक और प्रासंगिक-साय
12-Aug-2024 3:18 PM
गुरू घासीदास बाबा के संदेश मार्गदर्शक और प्रासंगिक-साय

ठेलकाडीह कॉलेज का नाम गुरू घासीदास बाबा के नाम करने की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में आयोजित ममतामयी मिनीमाता निर्वाण दिवस एवं जिला स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पाण्डेय, विधायक आरंग गुरू खुशवंत साहेब एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री साय ने शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह का नाम गुरू घासीदास बाबा के नाम पर करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव विखं के ग्राम सोनेसरार, डोंगरगांव विखं के ग्राम साकरदाहरा, राजनांदगांव विखं के ग्राम मोतीपुर में सतनाम भवन निर्माण एवं राजनांदगांव सतनाम भवन में मंच निर्माण के लिए 10-10 लाख रुपए तथा शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज राजनांदगांव में ममतामयी मिनीमाता की प्रतिमा के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की। 

इस अवसर पर सतनामी समाज द्वारा मुख्यमंत्री को साफा पहनाकर आत्मीय अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी को हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के सम्मान के लिए शपथ दिलाई। 

सीएम ने ममतामयी मिनीमाता को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि सभी गुरू घासीदास बाबा के पथ पर चलते सतनामी समाज को शिक्षा एवं विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़़ाएं। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद ममतामयी मिनीमाता पहली महिला सांसद रही है। अविभाजित मध्यप्रदेश में कार्य करते उन्होंने आजीवन नारी शक्ति को बढ़ाने, अस्पृश्यता को दूर करने कार्य किया। उन्होंने कहा कि गुरू घासीदास बाबा के विचार एवं संदेश मार्गदर्शक एवं प्रासंगिक हैं।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि ममतामयी मिनीमाता के योगदान से समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। उन्होंने महिलाओं के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है और उनका आत्मविश्वास बढ़ाया है। वर्ष 1952 में पहली महिला सांसद के रूप में उन्होंने अस्पृश्यता को दूर करने कानून बनाने तथा समाज में व्याप्त कुप्रभा का सशक्त विरोध किया। उन्होंने मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ का नेतृत्व किया। सतनामी समाज तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि गिरौदपुरी में जैतखाम के निर्माण के लिए मैं निमित्त बना इस बात कि खुशी है। सांसद संतोष पाण्डेय और विधायक आरंग गुरू खुशवंत साहेब ने भी अपने विचार रखे। 

इस अवसर पर मधुसूदन यादव, हर्षिता बघेल, रामजी भारती, धनेश पाटिला, विनोद खांडेकर, सचिन बघेल, खूबचंद पारख, नीलू शर्मा, रमेश पटेल, भरत वर्मा, कोमल राजपूत, दिनेश गांधी, रिखीराम गेण्ड्रे, कुलबीर सिंह छाबड़ा, चेतन चंदेल, पार्थ गेंड्रे एवं अन्य जनप्रतिनिधि, आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला सतमानी सेवा समिति के अध्यक्ष युवराज दास ढ़ीरहेर, उपाध्यक्ष कमलेश्वर सांडे, उपाध्यक्ष महिला प्रतिमा बंजारे, महामंत्री कमल कुमार लहरे, कोषाध्यक्ष संजीव बंजारे, सचिव ऋषिराज खरे सहित अन्य समाज प्रमुख उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news