राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भाजयुमो द्वारा राजनांदगांव में रविवार को जिला भाजपा के नेतृत्व में विधानसभा स्तरीय तिरंगा यात्रा नए बस स्टैंड से निकाली गई। तिरंगा यात्रा को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं सांसद संतोष पांडे ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं डॉ. रमन सिंह का जोशीला स्वागत किया। स्वागत अभिनंदन में जिला अध्यक्ष रमेश पटेल, खूबचंद पारख, मधुसूदन यादव, संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल, भरत वर्मा, दिनेश गांधी, नीलू शर्मा, रविंद्र वैष्णव, मूलचंद लोधी, मोनू बहादुर सिंह, गोलू सूर्यवंशी सहित मातृशक्ति एवं युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत अभिनंदन किया।
प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय एवं डॉ. रमन सिंह ने तिरंगा यात्रा को राष्ट्र निर्माण के पुनर्जागरण की बेला बताते कहा कि देश में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव चल रहा है, अब समय आ गया है कि हम अपने पूर्वजों की इच्छा के अनुरूप राष्ट्र का निर्माण करें। हम विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था में शुमार हुए हैं। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना राष्ट्रीयता के पुनर्जागरण के बिना अधूरा है। इसी वजह से तिरंगा यात्रा व घर-घर तिरंगा अभियान इस दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा। नए बस स्टैंड से तिरंगा रैली निकलकर देश के आन-बान और स्वाभिमान के जागरण हेतु डीजे की धुन पर भारत माता की जय घोष करते गुरुद्वारा चौक होते हुए मानव मंदिर चौक एवं भारत माता चौक से कामठी लाइन से रामाधीन मार्ग होते हुए नंदई चौक से बसंतपुर स्थित बलदेव प्रसाद मिश्र स्कूल पहुंची, जहां पर तिरंगा रैली का समापन हुआ और युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोनू सिंह बहादुरए शहर अध्यक्ष तरुण लहरवानी, अतुल रायजादा ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डॉ. रमन सिंह, खूबचंद पारख, मधुसूदन यादव, सचिन बघेल, नीलू शर्मा, तरुण लहरवानी, भावेश बैद, गगन आईच, किशुन यदु, बंटी लाल, ऋषभ देवांगन, राजेश अग्रवाल, रमेश पटेल, मधु बैद, पारूल जैन, दुर्गेश यादव, अलोक बिंदल, शिव वर्मा, राजा माखीजा, शेखर यादव, राधेश्याम गुप्ता, शरद सिन्हा, मिथलेश्वरी वैष्णव, मोनू बहादुर सिंह, गोलू सूर्यवंशी, चिंटू सोनकर, शिवम यादव उपस्थित थे।