राजनांदगांव

मोहल्ले में अशांति फैलाया, आरोपी गिरफ्तार
12-Aug-2024 3:56 PM
मोहल्ले में अशांति फैलाया, आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 12 अगस्त। मोहल्ले में मारपीट कर अशांति फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपी पर मारपीट, गाली-गलौज का पूर्व में भी अपराध दर्ज है। बदमाश को नवीन कानून के तहत कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई की।

शंकरपुर बजरंग चौक निवासी विजय सिंग राजपूत ने चिखली चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोहल्ले का सुनील चंदेल द्वारा बजरंग चौक शंकरपुर चिखली के पास पुरानी रंजिश की बात को लेकर शराब के नशे में गाली-गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया है। रिपोर्ट पर नवीन कानून के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामला जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। आरोपी जमानत पर रिहा होने के पश्चात मोहल्ले में जाकर प्रार्थी एवं गवाहों को देख लेने की धमकी देकर वाद-विवाद कर रहा था। मौके पर पुलिस पार्टी पहुंचकर बदमाश को समझाने का प्रयास किया गया, जो और मरने-मारने पर उतावला हो गया था। मोहल्ले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उक्त बदमाश को प्रतिबंधक धारा 170,  126, 135(3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत कार्रवाई कर माननीय अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष पेश कर आदेशानुसार जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news