राजनांदगांव
राजनांदगांव, 12 अगस्त। राजनांदगांव मसीही जनकल्याण समिति (आरएमजेकेएस) की कार्यकारी समिति का चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ। उक्त आयोजन का नेतृत्व जीवन लिविंगस्टोन और अमित दान के मार्गदर्शन में किया गया। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
चुनाव में डेविड चाको अध्यक्ष, सुरेश दीप उपाध्यक्ष, पंचम सोनी सचिव, राज मसीह संयुक्त सचिव, इकेश साहू कोषाध्यक्ष, महेश वर्मा समन्वयक राजनांदगांव क्षेत्र, अमर साहू समन्वयक डोंगरगढ़ क्षेत्र, गुमान हीरवानी समन्वयक डोंगरगांव क्षेत्र शामिल हैं।
इस अवसर पर जीवन लिविंगस्टोन ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके पदों की जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी। चुनाव प्रक्रिया के दौरान अमित दान ने भी समिति के समर्पण और सेवा के महत्व पर जोर दिया।