राजनांदगांव

मोहला-मानपुर और खैरागढ़ में नई जिला पंचायत का गठन की अधिसूचना जारी
13-Aug-2024 12:57 PM
मोहला-मानपुर और खैरागढ़ में नई जिला पंचायत का गठन की अधिसूचना जारी

ढाई साल पूर्व राजनांदगांव से पृथक होकर बने थे नए जिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 13 अगस्त।
राजनांदगांव जिले से पृथक होकर नए जिले के रूप में अस्त्वि में आए मोहला-मानपुर और खैरागढ़ जिले में नई जिला पंचायत के गठन को लेकर राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसी के साथ ही तकरीबन 6 माह बाद होने वाले जिला पंचायत चुनाव से पूर्व सीमा का निर्धारण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। वहीं सदस्यों की संख्या भौगोलिक सीमांकन के बाद स्पष्ट होगी। दोनों नए जिले वर्तमान में राजनांदगांव जिला पंचायत के अधीन है। जिला पंचायत की मौजूदा सीईओ सुरूचि सिंह जिला पंचायत से संबंधित दोनों जिलों का काम सम्हाल  रही है। 

बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने जिला पंचायत के गठन को लेकर दावा-आपत्ति के लिए 10 दिन का वक्त तय किया है। राजनांदगांव से अलग होकर जिला बने खैरागढ़ और मोहला-मानपुर में कम से कम 8 से 10 सदस्य हो सकते हैं। इस बीच खैरागढ़ जिले में 4 तहसील को जिला पंचायत में शामिल होंगे। जिसमें खैरागढ़, गंडई, छुईखदान और साल्हेवारा शामिल है। 

इसी तरह मोहला-मानपुर जिले में 5 तहसील जिला पंचायत के अधीन होंगे। जिसमें मोहला, मानपुर, औंधी, अं. चौकी और खडग़ांव शामिल हैं। अधिसूचना के मुताबिक जिला पंचायतों की स्थापना  के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश मिलते ही नई जिला पंचायतों में राजस्व जिले अथवा उसके भाग शामिल किए जाएंगे। 

सरकार ने पुनर्गठन से प्रभावित होने पर दावा-आपत्ति और सुझाव के लिए निर्धारित 10 दिन के भीतर की मोहलत दी है। इस अवधि में आपत्ति और सुझाव प्राप्त होने पर सरकार विचार करेगी। नियत तिथि के बाद किसी भी तरह की आपत्ति और सुझाव पर विचार नहीं किया जाएगा। 

गौरतलब है कि मोहला-मानपुर और खैरागढ़ जिले लगभग ढ़ाई साल पहले राजस्व जिले के रूप में अस्तित्व में आए थे। अगले वर्ष जनवरी-फरवरी में जिला पंचायत चुनाव भी प्रस्तावित है। ऐसे में सरकार ने नए जिला पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर प्रक्रिया आगे बढ़ाई है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news