कवर्धा

रानीदहरा में विश्व आदिवासी दिवस की धूम
13-Aug-2024 3:21 PM
रानीदहरा में विश्व आदिवासी दिवस की धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 13 अगस्त।
विकासखंड वनाचंल क्षेत्र में 9 अगस्त के बाद से विश्व आदिवासी दिवस मनाये जाने का सिलसिला शुरू हो गया है, जो कि लगभग पूरे माह चलेगा। 
इसी कड़ी में सुदूर वनांचल के ग्राम रानीदहरा में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर युवा समिति रानीदहरा के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए युवा समिति के मार्केट गिरता है। वाह बाईरक पंचायत के उपसरपंच नरेंद्र पट्टा जागेश्वर मरकम सुधीराम धुरवे दशरू सवित टेकाम आदि ने बताया कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज के जिला स्तर के प्रतिनिधि जिनमें कोमल मरकाम, हेमलता धुर्वे, अनिता मरकाम, सरिता नेताम, उत्तम नेताम, रिद्ध राम, कोता मरकाम, समरथ धुर्वे,हरे सिंह, प्रेमप्रकाश पोर्ते, विजय धुर्वे, शेर सिंह व सैकड़ों ग्राम वासियों ने भाग लिया। 

निकाली रैली
विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम रानीदहरा में आयोजित युवा समिति के कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों व गांव वालों की उपस्थिति में रैली निकाली गई। रैली में ग्राम के समस्त आयुवर्ग के लोगों ने भाग लिया। रैली गांव की प्रमुख सडक़ों से होकर घूम कर कार्यक्रम स्थल प्राथमिक शाला पहुंची। डीजे की धुन में निकाली रैली में स्थानीय बालक बालिका झूमते नजर आए।

संस्कृतिक कार्यक्रम
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्राम रानीदहरा की प्राथमिक शाला में रखे गए कार्यक्रम में गांव के नन्हे मुन्ने बच्चों के अलावा स्कूल में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई, उनके द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसका आनंद जिले से पहुंचे अतिथियों के अलावा गांव के सैकड़ों लोगों ने लिया।

आदिवासी दिवस के महत्व पर चर्चा
विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ग्राम रानी दहरा में अपने मंचीय उद्बोधन में सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि हेमलता धुर्वे व कोमल मरकाम व अन्य लोगों ने आदिवासी दिवस मनाया जाने के विषय में विस्तार से जानकारी दी। 

इसके अलावा उन्होंने आदिवासी समाज के विकास के लिए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में आदिवासी समाज और संस्कृति के महत्व के अलावा आदिवासी होने पर क्यों गर्व किया जाए। इन विषयों पर जानकारी देते हुए विश्व आदिवासी दिवस पर रानी दहरा में लगातार दूसरे वर्ष सफल कार्यक्रम कराए जाने के लिए युवा समिति को धन्यवाद दिया। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news