राजनांदगांव
मुदलियार ने की बैन और मुआवजे की मांग
प्रभावित किसानों के साथ कांग्रेस नेता मिले कलेक्टर से
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अगस्त। सुरगी क्षेत्र के किसानों की कई एकड़ फसल खरपतवार नाशक के दुष्प्रभाव के चलते बर्बाद हो गई है। कांग्रेस नेता जितेंद्र मुदलियार ने सोमवार को इस विषय को लेकर प्रभावित किसानों के साथ कलेक्टर संजय अग्रवाल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि एनर्गो और आसम नाम के खरपतवार नाशकों का इस्तेमाल बुचीभरदा के किसानों ने अपने खेत में किया था। विक्रेता द्वारा बताई गई मात्रा में उपयोग किए जाने के बाद अब उनकी फसल दवाई के दुष्प्रभाव से जल गई है। फौरिया तौर पर ऐसे जो मामले सामने आए हैं, उससे लगभग 10 एकड़ की फसल को नुकसान पहुंचा है।
कांग्रेस नेता जितेंद्र मुदलियार ने कलेक्टर को बुचीभरदा के प्रभावित किसान राहुल साहू, युवराज साहू, चंद्रहास मंडावी और चिनेश साहू की फसल के नमूने और तस्वीरें दिखाते बताया कि उक्त ग्रामीणों को रासायनिक कृषि दवा के इस्तेमाल से बड़ी क्षति पहुंची है, जिस दवा से खरपतवार खत्म होने थे, उससे पूरी फसल झुलस गई है। किसान बता रहे हैं कि उन्होंने स्वाल कंपनी के आसम और क्रिस्टल कंपनी के एनर्गो का इस्तेमाल किया था। मुदलियार ने कहा कि ये संवेदनशील विषय है। उक्त रासायनिक दवाएं जिलेभर के कृषि केंद्रों में बेची जा रही है, जिस तरह बुचीभरदा में फसलें झुलस गई है, आशंका है कि जिलेभर में फसल पर इसके इस्तेमाल से किसानों को बड़ी क्षति हो सकती है। उन्होंने तत्काल इस रासायनिक कृषि दवा के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग भी की है।
ग्रामीणों के साथ कलेक्टर से चर्चा कर मुदलियार ने तत्काल मामले की जांच और किसानों को मुआवजे के लिए अपनी मांग रखी। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने प्रकरण को संवेदनशील मानते जांच की बात कही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि प्रभावित फसल और दवा की जांच कर तात्कालिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बुचीभरदा के प्रभावित किसान राहुल साहू, युवराज साहू, चंद्रहास साहू, चिनेश साहू के साथ ही प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव चेतन भानुशाली, ग्रामीण टीकाराम साहू, भूपेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।-