राजनांदगांव
राजनांदगांव, 13 अगस्त। दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नीरज कन्नौजे ने भाजपा और उनकी सरकार पर तीखा हमला करते कहा कि गौवंश संरक्षण के नाम पर इनकी योजनाएं कई बार असफल हुई है। वर्तमान में राज्य में विष्णुदेव साय सरकार गौवंश अभ्यारण योजना शुरू कर गायों को खुले में भूखे प्यासे घूम रहे मवेशियों को अभ्यारण में रखकर उन्हें पौष्टिक चारा-पानी देने की घोषणा किए कई माह बीत गए, लेकिन योजना का आता-पता नहीं। गौमाता सडक़ों और बाजारों में आज भी भूखे-प्यासे भटक रही है। पॉलिथीन में बांधकर फेके गए जूठन खाने मजबूर है।
श्री कन्नौजे ने कहा कि गाय हमारी माता है, का नारा सिर्फ नारा रह गया है। बाजार व खेतों में मुंह मारते मवेशियों पर गालियों और डंडों की बौछार हो रही है। उन्हें संरक्षण देने का घोषणा करने वाली भाजपा सरकार के पास बजट का रोना हो सकता है। घोषणा करते समय झूठी घोषणा तो कर दिए, मगर उन्हें निभाना मुश्किल हो रहा है। पहले भी भाजपा के शासनकाल में गोकुल नगर योजना बनी थी, जिसे इस उद्देश्य से लेकर बनाया गया था कि शहर में जगह-जगह अवैध खटाल ना हो लोगों को आने-जाने में मवेशियों की वजह से कोई परेशानी न हो, लेकिन राजनांदगांव सहित हर जिला में मवेशी झुंड के झुंड सडक़ों में पसरे रहती है। रोज दुर्घटनाएं हो रही है, इंसान भी हताहत हो रहे हैं और मवेशी भी ऐसी गंभीर बात पर भाजपा सरकार ध्यान नहीं दे रही है। लोग भूपेश बघेल नीत कांग्रेस सरकार को गोधन न्याय योजना के लिए आज भी याद कर रहे हैं। नरवा-गरवा-घुरवा व बाड़ी की योजना सही मायने में गौ संरक्षण सहित कृषि संरक्षण के मामले में बढिय़ा योजना थी, लेकिन भाजपा जनता को बरगलाने में कामयाब रही।