राजनांदगांव
साक्षी ने व्याख्यान माला में दी सराहनीय प्रस्तुति
13-Aug-2024 3:52 PM
राजनांदगांव, 13 अगस्त। रॉयल किड्स कॉन्वेंट की होनहार छात्रा साक्षी रावटे ने श्री रामायण प्रचारक समिति द्वारा तुलसी जयंती समारोह पर आयोजित रामचरित मानस पर आधारित व्याख्यान माला प्रतियोगिता में सक्रियता पूर्वक भाग लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। शाला, शहर व परिवार को गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में शहर के तकरीबन सभी शालाओं ने भाग लिया। सभी से श्रेष्ठ प्रदर्शन करते साक्षी ने अपना यह स्थान सुरक्षित किया।
इस अवसर पर शाला की अध्यक्षा डॉ. सविता जेबी सिंह, निदेशक संजय बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, बोर्ड मेंबर सावंत बहादुर सिंह, जन्मेजय बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह, एकेडमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल, बरसर आईके वैष्णव आदि ने शुभकामनाएं दी।