जान्जगीर-चाम्पा

जर्जर स्कूल भवन की छत का प्लास्टर गिरने से 6 बच्चे घायल, ग्रामीणों में आक्रोश
13-Aug-2024 4:11 PM
जर्जर स्कूल भवन की छत का प्लास्टर गिरने से 6 बच्चे घायल, ग्रामीणों में आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 13 अगस्त। जिले के पुटपुरा गांव के सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा हुआ, जब कक्षा में पढ़ाई कर रहे बच्चों पर छत का प्लास्टर गिर पड़ा। इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। ग्रामीणों ने स्कूल भवन की जर्जर हालत के बावजूद मरम्मत न कराने के चलते सरपंच और प्रशासन पर कड़ी नाराजगी जताई है।

सोमवार को स्कूल के कक्षा छठवीं के बच्चों पर अचानक छत का प्लास्टर गिर पड़ा, जिससे कई बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और शिक्षकों ने तुरंत घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।

घटना के दौरान कक्षा में मौजूद घायल बच्चों में पूनम राठौर, शिक्षा यादव, प्रियंका राठौर और मानवी राठौर सहित दो अन्य शामिल हैं। उन्हें एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

ग्रामीणों ने घटना के बाद स्कूल और अस्पताल में पहुंचकर अपना आक्रोश प्रकट किया। उनका कहना है कि स्कूल भवन की हालत पहले से ही बहुत जर्जर थी, और इसके बारे में कई बार ग्राम पंचायत और सरपंच को सूचित किया गया था, लेकिन इसके बावजूद कोई मरम्मत नहीं कराई गई। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच दसरथ लाल डहारे ने स्कूल भवन की मरम्मत को नजरअंदाज कर दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस मामले में तुरंत जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल में साफ-सफाई की व्यवस्था भी बेहद खराब है, और बच्चे गंदगी के बीच मध्यान्ह भोजन करने को मजबूर हैं।  

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news