रायपुर

छह माह में 39 फीसदी कम हुई चाकूबाजी
13-Aug-2024 4:20 PM
छह माह में 39 फीसदी कम हुई चाकूबाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अगस्त। 
पुलिस का दावा है कि  बीते छह माह में (फरवरी से जुलाई ) तक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में आई.पी.सी./बी.एन.एस. के अपराधों में कमी उल्लेखनीय कमी आई है। विशेषकर चाकूबाजी में लगभग 39 फीसदी की कमी आई है।जनवरी से जुलाई-23  तक 117 चाकूबाजी की तुलना में इस वर्ष  इन्ही सात महीनों में  72 चाकूबाजी की घटनाएं हुईं।

यह कमी विजिबल पुलिसिंग, अड्डेबाजी व अपराधियों पर सख्ती के साथ निजात अभियान की कार्यवाहियों की वजह से है। अभियान के तहत उपरोक्त तुलनात्मक अवधि में पिछले वर्षों से आबकारी एक्ट और ड्रग-विरोधी एनडीपीएस एक्ट के तहत 85त्न अधिक कार्यवाहियां की गई है।  एनडीपीएस के तहत कुल 4,044 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई जिसमें से गैर-जमानतीय प्रकरणों में 464 व्यक्ति जेल भेजे गए। 6,780 लीटर शराब और गांजा 1220 किलो सहित अन्य ड्रग्स व नशीली वस्तुएं जप्त हुई है। आबकारी में गिरफ्तार लोगों में बड़ी संख्या सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन कर हुडदंग करने वाले लोग हैं।

तंबाकू विरोधी कोटपा के तहत 1,463 व्यक्ति और ड्रंकन ड्राइविंग में 1,231 व्यक्तियों पर जुर्माना किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news