राजनांदगांव
राजनांदगांव, 14 अगस्त। नगर की सुप्रसिद्ध संस्था ‘संगीत सरिता’ द्वारा सदाबहार गीतों के कार्यक्रम ‘सुहानी यादें’ का सफल आयोजन स्थानीय पद्मश्री गोविन्दराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। जिसमें नगर के सुप्रसिद्ध गायक-गायिकाओं द्वारा पुराने सदाबहार फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, महापौर हेमा देशमुख, बृजकिशोर सुरजन, अल्का सुरजन, सूर्यकांत चितलांग्या, श्यामसुंदर सोनी, डॉ. नरेन्द्र गांधी और गजेंद्र बक्शी शामिल रहे। संगीत सरिता के संस्थापक स्व. गिरजाकुमार सिन्हा की स्मृति में प्रतिवर्ष ‘सुहानी यादें’ का यह आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष भी इस कार्यक्रम में अमर पाश्र्वगायक गायिकाओं लता मंगेशकर, मो. रफी, मुकेश, किशोर कुमार, हेमंत कुमार के साथ ही अन्य गायक-गायिकाओं के सदाबहार और सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई।