राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व भाजपा ने हर घर तिरंगा, एक पेड़ मां के नाम जैसे रचनात्मक एवं जनकल्याणकारी कार्यों के साथ महापुरूषों की प्रतिमा स्थल पर सफाई अभियान का भी शुभारंभ किया है। इसी परिप्रेक्ष्य में स्वच्छता अभियान पखवाड़ा के तहत शहर के वार्ड नं. 03 मोतीपुर स्थित सुभाष क्लब में साफ-सफाई कार्यक्रम का आयोजन कमलेश बंधे एवं वार्डवासियों के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। इस दौरान कमलेश बंधे, रंगू वर्मा, शत्रुहन वर्मा, रिभय यादव, रोहित यादव, शाहिद वर्मा, दिलीप वर्माए, चंदन वर्मा, दिनेश देवांगन, रविन्द्र ठाकुर, संतोष साहू, राहुल वर्मा, रामेश्वर वर्मा, बिट्टू वर्मा, रिन्कू वर्मा, बेशक वर्मा, भीखू साहू, अजीत देवांगन, भूपेन चेलक, रोशन महिलांगे, चिन्टू चेलक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूर्व सांसद ने वार्डवासियों से अपने घरों एवं मोहल्ला क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की और वार्डवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्वच्छता अभियान के तहत सुभाष क्लब में कचरा संग्रहण करना, झाडू लगाना एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा की साफ-सफाई के कार्य में सहभागिता प्रदान की। पूर्व सांसद मधुसूदन ने स्वंतत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा को दो-तीन बार साबुन पानी एवं जल से धोकर एवं स्वच्छ कपडे से पोंछकर साफ किया। उन्होंने वार्डवासियों के साथ नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ नमन करते उनके द्वारा देश के लिए किए त्याग, समर्पण एवं उनके जीवन आदर्शों को याद किया।