राजनांदगांव

इंटर्न डॉक्टरों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी
14-Aug-2024 2:57 PM
इंटर्न डॉक्टरों का दूसरे  दिन भी प्रदर्शन जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 अगस्त। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक महिला चिकित्सक के साथ कथित रेप और हत्या की घटना के विरोध में स्थानीय मेडिकल कॉलेज के इंटर्न चिकित्सकों का प्रदर्शन दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपस्थित इंटर्न डॉक्टरों ने काली पट्टी लगाकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुई घटना का कड़ा विरोध जताया। साथ ही इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए।  ज्ञात हो कि कोलकाता में एक महिला चिकित्सक से कथित रेप और हत्या की घटना के विरोध में इंटर्न डॉक्टरों ने देश के अलग-अलग जिलों व प्रदेशों में अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि रेजिडेंट चिकित्सक मामले की पारदर्शी जांच, जिम्मेदार अधिकारियों के इस्तीफे, पीडि़ता के परिवार को पर्याप्त मुआवजा, केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम के क्रियान्वयन और देशभर के सभी मेडिकल कॉलेज में कार्यस्थल सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं। इंटर्न डॉक्टरों के प्रदर्शन के चलते चिकित्सा सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news