रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अगस्त। आरडीए के कमल विहार में सीवरेज और ड्रेनेज की समस्या यथावत बनी हुई है और अब यहां गंभीर स्वास्थ्य समस्या भी उत्पन्न होने वाली है। आस-पास के कई नामी बड़े अस्पताल वाले यहां अपना मेडिकल वेस्ट ला के फेंक रहे है।आज सुबह सेक्टर-4 कमल विहार में यह कचरा एक ई रिक्शा में लाकर फेंकते देखा गया।
जिससे यहां के रहवासियों को अत्यंत दुष्परिणाम भुगतने पडेंगे। ये अस्पताल, मेडिकल वेस्ट कलेक्शन चार्ज से बचने यह कचरा फेंक रहे हैं। इसमें पोस्ट आपरेटिव वेस्ट, गंदगी से भरे पड़े डायपर, सिरिंज,इंजेक्शन की सुई, दवा बची शीशियां आदि शामिल हैं। इनकी बदबू के साथ इनके कीटाणु और भिनभिनाती मक्खियां कचरे से बीमारियां घरों तक पहुंचा रहीं हैं। और कालोनीवासियों को अत्यंत खतरा पैदा हो गया है । पिछले कुछ दिनों से सभी समाचार माध्यमों में ड्रेनेज सिवरेज, और बिजली समस्या को लेकर खबरें सार्वजनिक होने के बावजूद आर.डी.ए., नगर-निगम के अमले के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। बारिश के मौसम में यहां बहुत गंभीर महामारी फैल सकती है। मेडिकल कचरा अन्यत्र फेंकना अपराध की श्रेणी में भी आता है। इस मामले में जन समस्या निवारण शिविर लगाने वाले नगरीय प्रशासन विभाग को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए ।