कवर्धा
कवर्धा, 23 अगस्त। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अनुशंसा पर कलेक्टर जनमेजय महोबे द्वारा कवर्धा विधानसभा के अलग-अलग ग्रामों के 4 विभिन्न निर्माण कार्यां के लिए विधायक, मद से 19 लाख 95 हजार 500 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। निर्माण कार्य के लिए संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बोड़ला, कवर्धा, सहसपुर लोहारा को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।
विधायक मद से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड सहसपुर लोहारा अंतर्गत ग्राम पंचायत विचारपुर में योगेश श्रीवास के घर से रिघु पटेल के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 99 हजार रूपए, ग्राम बम्हनटोला ग्राम पंचायत विचारपुर के प्राथमिक शाला भवन में बाउड्रीबाल निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 99 हजार रूपए, ग्राम मगरवाह ग्राम पंचायत कोसमंदा में धनेश गोड़ के घर से खेम सिंह वर्मा के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 97 हजार 500 रूपए और विकासखंड बोड़ला अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन छांटा में आहता निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।