जान्जगीर-चाम्पा
बैगलेस डे पर राधा-कृष्ण फैंसी ड्रेस स्पर्धा
25-Aug-2024 5:50 PM
बलौदा, 25 अगस्त। सुरक्षित शनिवार बैगलेस डे पर जनपद प्राथमिक शाला चारपारा में जंगली जानवरों से बचाव पर पुरुषोत्तम कश्यप, मनोज घृतलहरे ने बच्चों को जानकारी प्रदान की।
जन्माष्टमी पर्व पर आधारित राधा कृष्ण फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बीस छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। प्रथम स्थान ज्योति पटेल, द्वितीय प्रार्थना यादव, तृतीय अदिति भैना रही।कार्यक्रम का आयोजन प्रधान पाठक नरेश गुरूद्वान के कुशल निर्देशन में किया गया। शिक्षक राजेंद्र थवाईत ने गीत प्रस्तुत किया। बैगलेस डे कार्यक्रम में सौ विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई।