दन्तेवाड़ा
किरंदुल में आध्यात्मिक सत्संग
29-Aug-2024 10:49 PM
बचेली/किरंदुल, 29 अगस्त। मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा किंरदुल में बुधवार को एक दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग का आयेाजन किया गया। कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े संत रामपाल जी द्वारा जीवन सुधारने और सही मार्ग पर लाने के लिए सत्संग को मूल आधार बताया। उन्होंने कहा कि जीवन के उदेश्य की प्राप्ति में सत्संग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सत्संग का उद्देश्य परेमश्वर का यथार्थ ज्ञान प्रदान करना है। इस ज्ञान के द्वारा मनुष्य भक्ति कर सकता है और जन्म मृत्यु के चक्र से मुक्ति प्राप्त कर सकता है।
इस दौरान जिला संयोजक पोषण लाल साहु, राजा राम तामो, वीरेन्द्र, ललित, भूपेश्वर, भूपेन्द्र, कासीम, मुरली, सुरेश, फुलेश्वरी, शकुनी, कावेरी, पदमा, कुमारी एवं अन्य लोग शामिल हुए।