दन्तेवाड़ा

इंटक ने खिलाडिय़ों को किया सम्मानित
30-Aug-2024 10:05 PM
इंटक ने खिलाडिय़ों को किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 30 अगस्त। हॉकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा महान खिलाड़ी को याद करते हुए नगरपरिवार के पूर्व एवं उदीयमान खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। 

श्रमिक सदन में आयोजित गरिमामयी आयोजन में सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई।  एनएमडीसी से सेवानिवृत्त हो चुके अपने समय के दिग्गज खिलाड़ी मुरली चिंचोलकर, डी आर यादव, जी एल एम दास, किशन, सलीम, रमेश देशमुख, बी टोप्पो, जफर अली, सन्तोष सरोज, राजनाथ, शेख नफीस, सुनील ठाकुर, बृजलाल तारम, पवन कुमार, बृजेश यादव सहित खिलाड़ी छात्रों का टोपी, गमछा एवं शाल से सम्मानित किया गया, उन पर पुष्पवर्षा की गई तथा मिष्ठान वितरित किया गया।

स्वागत उद्बोधन यूनियन के सचिव ए.के. सिंह ने दिया। संचालन बृजलाल तारम ने किया तथा कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान श्रम संघ के पदाधिकारी, सदस्यगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news