दन्तेवाड़ा

धुरली में शिविर, बच्चों की जांची सेहत
31-Aug-2024 11:10 PM
धुरली में शिविर, बच्चों की जांची सेहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 31 अगस्त। जिला प्रशासन के निर्देशन में विगत दिवस ‘‘नियद नेल्लानार’’ योजना अंतर्गत शामिल ग्राम पंचायत धुरली में महिला सशक्तिकरण अंतर्गत शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान महिलाओं को शासकीय योजनाओं से जोडऩे हेतु विभिन्न जानकारी दी गई।

 शिविर में छोटे बच्चे किशोरी बालिका, गर्भवती, शिशुवती, महतारी वंदन योजना के हितग्राही, सुकन्या समृद्धि योजना आदि से संबंधित महिलाओं को शासकीय योजनाओं से अवगत कराया। इसके अलावा शिविर में भारतीय स्टेट बैंक, बचेली के द्वारा 7 खाते व पोस्ट ऑफिस के माध्यम से 15 खाते पालकों द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के खुलवाए गए। बाल संदर्भ में 49 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 20 गंभीर कुपोषित बच्चों को दवाई वितरण भी किया साथ ही 37 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

 इस मौके पर शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी वरुण  नागेश, परियोजना अधिकारी अनिल लूनिया, पर्यवेक्षक सुश्री निलीमा उईके, केस वर्कर रेखा सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सरपंच, सचिव, ग्राम के गणमान्य नागरिक महिलाएं व बच्चे प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news