दन्तेवाड़ा

मोबाइल दुकान में चोरी, आरोपी गिरफ्तार
01-Sep-2024 2:42 PM
मोबाइल दुकान में चोरी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 सितंबर।
मोबाइल दुकान मेें चोरी के आरोपी को पुलिस ने मोबाइल हैंडसेट समेत गिरफ्तार किया।
पुलिस थाना किरंदुल में प्रार्थिया ने बताया कि उसकी फुटबॉल ग्राउंड परिसर स्थित चार्ली मोबाइल दुकान है। विगत 28 अगस्त को वह दुकान बंद करके घर गया। दूसरे दिन जब उसने दुकान खोली, तो देखा कि दुकान की सामग्रियां अस्त-व्यस्त हालत में पड़ी है, वहीं तीन स्मार्टफोन गायब थे। 

प्रार्थिया ने किरंदुल थाने में आवेदन दिया। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन और अनुविभागीय अधिकारी कपिल चंद्रा के पर्यवेक्षण में जांच दल घटित किया गया। जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी प्रहलाद साहू कर रहे थे।

पुलिस द्वारा दुकान के क्लोज सर्किट टीवी कैमरा के वीडियो फुटेज की जांच की गई। जिसमें आरोपी द्वारा रात 2.45 बजे नकाब पहनकर दुकान में चोरी किए जाने की जानकारी मिली। पुलिस द्वारा अपराध कायम किया गया। पुलिस द्वारा वीडियो फुटेज के आधार पर गहन पतासाजी की गई। जिसमें आरोपी मंगल सिंह से कड़ाई से पूछताछ की गई।

आरोपी किरंदुल के सिंगारपुर कैंप का निवासी है। आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी कर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
 


अन्य पोस्ट