दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 सितंबर। जिले के विभिन्न भागों में बिजली की आंख - मिचौली उपभोक्ताओं हेतु परेशानी का कारण बन गई है। इसके फलस्वरुप ग्रामीणों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी, दंतेवाड़ा द्वारा जिले में नियमित विद्युत आपूर्ति में लापरवाही बरती जा रही है। जिले के कुआकोण्डा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नकुलनार और हितावर, और हल्बारास ग्रामों में विद्युत की बिजली का बंद होना दिनचर्या का हिस्सा बन चुकी है। जिससे उपभोक्ताओं को समस्याओं से दो - चार होना पड़ता है। सुबह से लेकर रात तक दर्जनों बार बिजली गुल होती है। गौरतलब है कि मौसम साफ रहने पर भी बिजली की आवाजाही होती रहती है।
तकनीकी खराबी बनी समस्या -जेई
इस गंभीर मुद्दे पर विद्युत उपकेंद्र कुआकोंडा के कनिष्ठ अभियंता, डोमेन्द्र दीवान ने ‘छत्तीसगढ़’ को जानकारी में बताया कि उप केंद्र में तकनीकी समस्या है। कुछ उपकरणों में खराबी है। इस वजह से बिजली बंद हो जाती है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने की बात कही। उन्होंने समस्या के समाधान की बात कही।