दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 सितंबर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के छठी पर रविवार को उत्तरप्रदेश बिहार सांस्कृतिक कल्याण समिति बचेली के प्रांगण में महिला समिति द्वारा सोहर गीत गाए गये। परिसर में श्रीकृष्ण छठी समारोह का आयोजन किया गया। सुबह से ही महिलाएं मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण छठी के आयोजन में व्यस्त दिखी।
श्रीकृष्ण के बचपन के रूप को साकार करते हुए महिलाओं ने कान्हा का छठी स्नान कराया। इस दौरान सोहर गीत गाए जा रहे थे, साथ ही प्रसाद भी वितरण हो रही थी। म़ुख्य पुरोहित द्वारा भगवान कृष्ण की विधिवत पूजन की गई। भजन कीर्तन के साथ-साथ हवन का भी आयेाजन हुआ।
गौरतलब है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 27 अगस्त से 1 सिंतबर तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयेाजन हुआ। पहले दिन मंगलवार को रात्रि 8 से 12 तक भजनकीर्तन एवं पूजा हुआ। अगले दिन कृष्णजन्मोत्सव आरती व भजन प्रसाद वितरण हुए।
इस प्रकार 1 सिंतबर तक वातावरण भक्तिमय रहा।