दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 1 सितंबर। डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल में विद्यालय के 35वें स्थापना दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर . राजाकुमार महाप्रबंधक (उत्पादन ) बी आई ओ एम किरंदुल कांप्लेक्स एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष के हाथों दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ जोन एफ की सहायक क्षेत्रीय अधिकारी , एस के एम एस के कार्यवाहक सचिव एवं इंटक यूनियन के सचिव , परियोजना विद्यालय,केंद्रीय विद्यालय , प्रकाश विद्यालय के प्राचार्य एवं अभिभावकगण उपस्थित थे ।विद्यालय के प्राचार्य पी.एल वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किये। नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वागत नृत्य के द्वारा सभी अतिथियों का मन मोह लिया एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कीगई ।
मुख्य अतिथि ने शैक्षणिक सत्र 2023 _24 के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया एवं विद्यालय में 25 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति चिन्ह से सम्मानित किया गया ।
सेवानिवृत्त शिक्षक प्रशांत राय के द्वारा प्रदत्त शारदा फाउंडेशन छात्रवृत्ति एवं सुवर्णा चाकी छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को प्रदान की गई ।महाप्रबंधक ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की सराहना की ।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती विज्ञा त्रिपाठी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।