दन्तेवाड़ा

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह, निकाली प्रभात रैली
02-Sep-2024 2:36 PM
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह, निकाली प्रभात रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 सितंबर।
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह नवभारत साक्षरता उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचेली के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा प्रभात रैली निकाली गई तथा नारों के माध्यम से घर-घर साक्षर जन-जन साक्षर का संदेश संदेश दिया गया ।

रैली हायर सेकंडरी विद्यालय के छात्रावास से प्रारंभ होकर निकट बस्ती में वार्ड 6 में बस्ती में रैली निकाली तथा पुराना  मार्केट के मुख्य मार्ग से होते हुए माध्यमिक  माध्यमिक शाला के प्रांगण में समाप्त हुई। रैली में वार्ड वासी ,  नीलेश पाटले  प्राचार्य डी के सोनी शिक्षकगण बी आर नाग, .शिवकुमार गंगबेंइर , भरत वट्टी, जय श्री ठाकुर, अधीक्षक एस के नाग, प्र पा एस के  टंडन,  धर्मेंद्र  सिन्हा,  मुकुंद राम, सतीश रावटे  उपस्थित रहे। 


अन्य पोस्ट