गरियाबंद
सीएम शिष्टाचार भोज में शामिल हुए विधायक द्वय
02-Sep-2024 8:38 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 सितंबर। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास में शिष्टाचार भोज का आयोजन हुआ, जिसमें राजिम के विधायक रोहित साहू एवं अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू शामिल हुए तथा विधानसभा क्षेत्र सहित गरियाबंद जिले के विभिन्न समस्याओं एवं मांगों से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अवगत कराया तथा उन सभी मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान अभनपुर के विधायक इंद्रकुमार साहू ने मुख्यमंत्री से अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में चर्चा किया।