गरियाबंद

स्वयंसेवकों का परिचय व नेत्र जागरूकता अभियान
03-Sep-2024 2:34 PM
स्वयंसेवकों का परिचय व नेत्र जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 3 सितंबर। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना व रेडक्रास के संयुक्त तत्वावधान में नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत नेत्रदान जागरूकता एवं नवप्रवेशित स्वयंसेवकों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरके रजक अविनाश शर्मा ठाकुर राम साहू , चितरंजन, काजल, अभिजीत श्रीवास, मितेश साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। डॉ. आर. के. रजक ने 130 विद्यार्थियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि वे अपने गांवों, घरों एवं शहरों को जागरूक करें, अपने जीवन में जीते जी रक्तदान व मृत्यु उपरांत नेत्रदान अवश्य करें। यह एक पुण्य का काम है, जीवन का कोई भरोसा नहीं, कब समाप्त हो जाए  परिवार की सहमति से दाह संस्कार के पहले 4 से 6 घण्टे के बीच नेत्र को सुरक्षित नेत्र बैंक में जमा कराएं। इसके लिए समय का विशेष ध्यान रखें। अंधत्व दूर करने में इस अभियान में अपना अमूल्य योगदान दे।

प्रदेश में प्रतिवर्ष 15 हजार लोग नेत्रहीन हो रहे हैं, लेकिन नेत्रदान करने वालों की संख्या मात्र लगभग 400 के आसपास है। श्रीलंका में प्रत्येक व्यक्ति नेत्रदान के लिए बढ़-चढक़र हिस्सा लेता है हम उनसे प्रेरणा लें। वहीं इस कार्यक्रम में अविनाश शर्मा ने बताया कि बच्चों को टीकाकरण के समय विटामिन ए का घोल, हरी सब्जी, गाजर पपीता एवं दूध का सेवन जरूर कराएं। आंख की रोशनी को तेज रखता है। हम आखें सही समय पर दान करें तो 2 से 3 पीढ़ी उपयोग कर सकती है। मानव का एक मात्र अंग नेत्र ही है। जो दूसरों के अंधकार भरी जिंदगी को रोशन कर सकता है। हम-सभी नेत्रदान महादान करने के लिए जागरूक करेंगे और उन्हें सलाह देंगे। नेत्रदान मौत के बाद भी किया जाता है। नवप्रवेशी स्वयंसेवकों ने अपना परिचय अलग-अलग अंदाज में दिया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में सागर सोनी, राहुल, अगेश, प्रेम, नवदीप  दीपेश सेन नीतुल, साक्षी ठाकुर, देविका, प्रिया, टिंकल, चांदनी माधुरी सहित 130 स्वयंसेवक ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news