रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 सितंबर। नगर निगम रायगढ़ का विद्युत विभाग तानाशाही के लिये मशहूर है बीते 10 माह से सुबह 5 बजे से स्ट्रीट लाइट बंद कर दी जाती थी वहीं पिछले कुछ दिनों से शहर के बाहरी क्षेत्रों में स्थित सूनसान सडक़ों तथा पुल पुलिया में शाम ढलते ही स्ट्रीट लाईट नहीं जलने के कारण अंधेरा छा जाता है। इन मार्गों पर रात के अंधेरे में जहां अब जुआरियों, शराबियों व असामाजिक तत्वों का डेरा व जमावड़ा लगा है तो वहीं दूसरी ओर रात के समय गाडिय़ों की चौंधियाती हेडलाईट के कारण हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
जानकारी के अनुसार शहर के चांदनी चौक, गांजा चौक, केंवटापारा, हटरी चौक, हण्डी चौक, दानीपारा, केवडाबाड़ी का पूरा क्षेत्र, कोष्टापारा, गद्दी चौक के पूरे क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट पिछले कई माह से प्रात: 5 बजे बंद कर दी जाती थी। वहीं पिछले कुछ दिनों से इन मार्गों और पुल पुलियों में से चांदमारी रोड स्थित जिंदल सेतु, कोतरा रोड ओवर ब्रिज, शहरी ओवर ब्रिज व दोनों रपटा पुलिया सहित भगत सिंह सेतु में भी स्ट्रीट लाईट नहीं जल रही है, जिसके कारण गाडिय़ों के हेडलाईट से निकलने वाली तेज रोशनी के चलते हमेशा राहगीरों का दुर्घटना का भय बना रहता है। जबकि इसी समय में चोरी होने की ज्यादा संभावना रहती है। रात के समय में ही खर्राघाट, बेलादुला क्षेत्र के युवा वर्ग पेट्रोल चोरी करने निकलते हैं। इस क्षेत्र के पार्षदों को जानकारी है लेकिन उसके पश्चात् भी इन समस्याओं का निराकरण नहीं करना चाहते जिसके चलते इस क्षेत्र के रहने वालों के मन में पार्षदों के प्रति नाराजगी है।
इसी कारण से अलसुबह मार्निंग वाक पर निकलने वाले लोगों को जहां परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं दुर्घटना की भी आशंका रहती है। क्षेत्र के लोगों ने इस बाबत समस्या के समाधान के लिये निगम आयुक्त को पत्र लिखकर शहरी तथा शहर से बाहरी सडक़ों पर नियमित रूप से स्ट्रीट लाईट जलवाने तथा सुबह पूरा उजाला होने तक स्ट्रीट जलवाने बाबत निर्देशित करने पत्र लिखा है और व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी इस बाबत ध्यान आकर्षित कराया है। मगर अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
गौरतलब है कि आने वाले कुछ दिनों में शहर में रायगढ़ के ऐतिहासिक चक्रधर समारोह का आयोजन होना है, जिसमें दस दिनों तक वीआईपी मूवमेंट भी होना निश्चित है। ऐसे में वीआईपी रोड कहे जाने वाले सर्किट हाउस मार्ग पर स्ट्रीट लाईट नहीं जलना सुघ्घर रईगढ़ की परिकल्पना को ध्वस्त करता नजर आता है।
शहर के नागरिकों का कहना है छत्तीसगढ़ में जब तक भाजपा की सरकार है तब तक रायगढ़ के पूरे क्षेत्र में कहीं भी प्रात: 5 बजे स्ट्रीट लाइट बंद नहीं होनी चाहिए, राज्य के कई क्षेत्रों में प्रात: 7 बजे तक स्ट्रीट लाइट चालू रहती है। रायगढ़ में ही कुछ सरकारी अफसर शहरवासियों को ज्यादा परेशान करते हैं उम्मीद है शासन व प्रशासन इस ओर ध्यान देकर त्वरीत कार्रवाई करेगा।