दन्तेवाड़ा

सडक़ बदहाल, ग्रामीणों ने किया चक्कजाम, बीच सडक़ कीचड़ में बैठे
03-Sep-2024 10:40 PM
 सडक़ बदहाल, ग्रामीणों ने किया चक्कजाम, बीच सडक़ कीचड़ में बैठे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली,  3 सितंबर। किरंदुल से बचेली होते हुए दंतेवाड़ा तक 40 किमी की सडक़ में सफर करना लोगों के लिए खतरे का  सबब बनता जा रहा है। लोग अब जान जोखिम में डाल कर इस मार्ग से आवागमन कर रहे हंै। सडक़ों में हज़ारों गड्ढे हो गये हैं, वो बड़े-बड़े। जहाँ बड़े वाहन इन गड्डों में फंस जा रहे हैं, वहीं दुपहिया वाहन चालक गिर कर चोटिल हो रहे हंै। सोमवार को इस सडक़ की बदहाली से परेशान हो कर गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। ग्राम धुरली के पास ग्रामीण सडक़ के बीचोबीच कीचड़ में बैठ गये और सडक़ ठीक करने की मांग करने लगे।

प्रशासन को जानकारी मिलते ही तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग, भाँसी  थाना के प्रभारी मौके पर पहुंचे।  समझाइस के बाद रास्ता क्लियर हो पाया।

भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अरविन्द कुंजाम बदहाल सडक़ की दुर्दशा को लेकर कीचड़ में बैठे ग्रामीणों संग शामिल रहे। उनका कहना है कि सडक़ों पर बड़े-बड़े गड्डे हैं, लोगों को यहां से गुजरना दूभर हो गया है। गड्डे के कारन लोग गिर रहे हैं। एक मां एवं बच्चे एक साथ गिर गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया।

एक दिन पहले कमेली के पास फंसी थी बस, पैदल चले थे यात्री

रविवार को पोरोकामेली के पास रायपुर जा रही रॉयल बस सडक़ के गड्डे में फंस गई। जिससे यहाँ दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लगी ही साथ ही यात्रियों को 8 किमी दूर बचेली अपने बैग व बच्चों को लेकर पैदल चलना पड़ा था।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news