दन्तेवाड़ा
केबीसी में दंतेश्वरी मंदिर से संबंधित प्रश्न
04-Sep-2024 9:27 PM
बचेली, 4 सितंबर। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का 16वां सीजन चल रहा है। अभिनेता अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो के 17वें एपिसोड में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया।
3 सिंतबर को प्रसारित हुए इस शो में दुर्ग की ममता साहू हॉट सीट पर बैठी थी। प्रश्न था कि छत्तीसगढ़ के किस जिले का नाम इस मान्यता के कारण पड़ा कि वहां माता सती के दांत गिरे थे जिसका सही उत्तर ऑप्शन सी दंतेवाड़ा था। ममता ने इस प्रश्न का सही जबाव देकर 10 हजार जीते। बाद में अमिताभ जी ने दंतेश्वरी मंदिर के बारे में व्याख्या किये।