बस्तर

हत्या का फरार आरोपी 2 साल बाद गिरफ्तार, 2 पकड़े जा चुके थे
04-Sep-2024 9:33 PM
हत्या का फरार आरोपी 2 साल बाद गिरफ्तार, 2 पकड़े जा चुके थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 4 सितंबर। शहर के कुम्हारपारा में 2 वर्ष पहले चोरी करने 3 आरोपी एक घर में घुसे थे, जहाँ एक बुजुर्ग की हत्या कर फरार हो गए थे, जिसके बाद 2 आरोपी तो गिरफ्तार हो चुके थे, एक आरोपी फरार हो गया था, जिसे 2 वर्ष बाद पुलिस ने धमतरी से गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञात हो कि 23 दिसंबर 22 को प्रार्थी अरूण कुमार खत्री निवासी सनसिटी लालबाग ने अपने भाई घेवरचंद खत्री 20 दिसम्बर 2022 से घर पर ताला लगाने के बाद से फोन बंद होने से परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज किया गया था। 24 दिसम्बर 22 को प्रार्थी अरूण खत्री के साथ गुमशुदा व्यक्ति के घर जाकर ताला तोडक़र अंदर जाकर देखने पर कुम्हारपारा स्थित बंद मकान में संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी पहचान घेवरचंद खत्री 64 साल निवासी कुम्हारपारा के रूप में हुई।

मामले में मर्ग कायम कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जांच में मृतक घेवरचंद खत्री का हत्या होने की बात सामने आई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 (भादवि) का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। मामले के दो आरोपियों साधना मंडल व सुहेल उर्फ शाहरूख खान को पता तलाश कर गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया था। मामले में एक आरोपी कुलेश्वर उर्फ गोलू जो घटना को अंजाम देने के बाद से लगातार अलग अलग स्थानों पर छिप रहा था।

मामले में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के द्वारा टीम गठित कर आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था. जांच के दौरान पुलिस टीम के द्वारा जिला धमतरी से आरोपी कुलेश्ववर उर्फ गोलू  निवासी सुभाष वार्ड कांकेर, जिला कांकेर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसके बताया कि  20 दिसम्बर 2022 को अपने साथी साधना मंडल और सुहेल उर्फ शाहरूख खान के साथ मिलकर घेवरचंद खत्री निवासी कुम्हारपारा के गला और पैर में गमछा बांधकर गला घोटकर हत्या करने की बात स्वीकार की, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news