गरियाबंद

हाईवा ने स्कूली छात्रा को मारी टक्कर, घायल
05-Sep-2024 5:18 PM
हाईवा ने स्कूली छात्रा को  मारी टक्कर, घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/फिंगेश्वर, 5 सितंबर
। फिंगेश्वर में एक हाइवा ने स्कूली छात्रा को टक्कर मार दी है। इस घटना में छात्रा घायल हो गई, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना के बाद स्कूली बच्चे सहमे हुए हैं। जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैना निवासी डिगेश्वरी निषाद कक्षा 11वीं में पढ़ाई करती है। रोज की तरह बुधवार को छात्रा अपने साइकिल में सवार होकर सहेलियों के साथ फिंगेश्वर कन्या स्कूल आ रही थी। 

इस दौरान फिंगेश्वर के रेस्ट हाऊस के पास तेज रफ्तार हाइवा ने छात्रा की साइकिल को टक्कर मार दी। घटना में छात्रा साइकिल से गिरकर बेहोश हो गई। वहीं घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। लोगों ने छात्रा को उपचार हेतु फिंगेश्वर सीएचसी पहुंचाया, जहां उपचार के बाद छात्रा अपने घर चली गई। घटना के बाद स्कूली बच्चे काफी डरें हुए है। आसपास गांवों से बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे फिंगेश्वर पढऩे के लिए आते हैं। तेज रफ्तार वाहनों से एक बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में स्पीड ब्रेकर बनाने व वाहन की रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग की जा रही है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news