रायगढ़
महुआ शराब जब्त, एक गिरफ्तार
05-Sep-2024 7:45 PM
रायगढ़, 5 सितंबर। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लमडांड और हमीरपुर बेरियर के बीच मेन रोड के पास एक झोपड़ी में अवैध रूप से ओडिशा से लाई गई शराब का विक्रय किया जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर तत्काल थाना प्रभारी और उनकी टीम ने मौके पर रेड की। पुलिस के पहुंचते ही वहां शराब पीने वाले लोग भागने लगे।
झोपड़ी की तलाशी के दौरान, पाउच गुटका बेचने वाले सुशील राउत से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उसने एक प्लास्टिक की बोरी में छिपाकर रखी गई 80 पन्नियों में 200 एमएल भरी हुई महुआ शराब (कुल 16 लीटर) बरामद की। बरामद शराब की कुल कीमत 2400 रुपये आंकी गई, साथ ही आरोपी के पास से 250 रुपये नकद भी बरामद हुए। आरोपी सुशील राउत के खिलाफ तमनार थाना में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।