दन्तेवाड़ा

दो नक्सलियों का समर्पण
05-Sep-2024 10:31 PM
 दो नक्सलियों का समर्पण

दंतेवाड़ा, 5 सितंबर। गुरुवार को दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आईए अभियान अंतर्गत कामयाबी मिली। पुलिस अफसरों के सामने दो नक्सलियों ने घर वापसी की।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा नक्सली संगठन के सदस्यों से मुख्य धारा में जुडऩे की लगातार अपील की जा रही है इसके फलस्वरुप घर वापस आईए अभियान अंतर्गत द्वारा लगातार आत्म समर्पण किया जा रहा है। इसी क्रम में अरनपुर थाना अंतर्गत ककाड़ी आरपीसी मिलिशिया डिप्टी कमांडर राजू वेट्टी ने आत्मसमर्पण किया। यह लीडर नक्सली विचारधारा के प्रचार - प्रसार में शामिल था।

इसके साथ ककाड़ी आरपीसी मिलिशिया सदस्य लक्खे  हेमला ने भी घर वापसी की। उक्त महिला नक्सली अरनपुर थाना अंतर्गत ककाड़ी गांव की निवासी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news