रायगढ़

सेवानिवृत्ति शिक्षकों संग कार्यरत शिक्षकों का सम्मान
06-Sep-2024 7:55 PM
सेवानिवृत्ति शिक्षकों संग कार्यरत शिक्षकों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 6 सितंबर। प्राचीन काल से ही गुरू शिष्य की परंपरा रही है जिसमें आश्रम व्यवस्था से लेकर विद्यालयीन व्यवस्था तक शिक्षकों का ज्ञान की ज्योति जलाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहा है। हर कोई अपने जीवनकाल में किसी न किसी गुरू से विद्या प्राप्त कर अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्ति हेतु अग्रसर होते है। गुरू को ब्रम्हा, विष्णु, महेश का स्वरूप भी कहा गया गुरू ही भगवान तक पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त करता है इसलिए गुरू सदैव वंदनीय होते हैं।

इसी परंपरा का निर्वहन करते हुये ग्राम पंचायत एवं युग प्रभात समिति नावापारा द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के सुपुत्र पवन अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार पटेल, महादेव चौहान सरपंच ग्राम पंचायत नावापारा (अ ) एवं उपसरपंच विजय गुप्ता, मोहित सतपथी उपाध्यक्ष नगर पंचायत पुसौर, सुरेश महाणा अध्यक्ष आत्मानंद स्कूल पुसौर, लेकरू डेहरी सरपंच ग्राम पंचायत बाघाडोला, सेवानिवृत शिक्षक चूड़ामणी पटेल, सुभाषचंद्र होता, राजकुमार सिदार, पंकजिनी गुप्ता, कीर्तन लाल गुप्ता, श्रीधर माली, खगेश्वर पटेल व शाला प्रबंधन समिति की गरिमामय उपस्थिति में माँ शारदे एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शारदा वंदना व गुरू वंदना स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत उद्बोधन विजय गुप्ता नावापारा की ओर से किया गया।

विकास खंड शिक्षाधिकारी दिनेश पटेल द्वारा शिक्षक दिवस एवं गुरु की महत्ता के बारे में बताया गया। पश्चात मुख्य अतिथि पवन विजय अग्रवाल पूर्व विधायक रायगढ़ के सुपुत्र द्वारा शिक्षक की भूमिका विषय पर संबोधित करते हुये गुरु शिष्य की परंपरा के संदर्भ में विचार अभिव्यक्त किया गया साथ ही उपस्थित सभी शिक्षकों को शुभकामनाएँ प्रेषित किया गया।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत नावापारा के ग्रामीणों के मांग पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय की स्थापना करवाने के लिए रायगढ़ के विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी से आग्रह करने की बात कही।

उद्बोधन पश्चात संयुक्त संकुल पंचपारा ( पंचपारा, सोडेकेला, बडेहरदी) के सभी शिक्षकों को मुख्य अतिथि पावन विजय अग्रवाल एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी व अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।

गुरू शिष्य के परंपरा पर आयोजित इस कार्यक्रम हेतु सीएसी श्रवन साव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में सरपंच महादेव चौहान, उप सरपंच विजय गुप्ता, सी ए सी शान्तनु पंडा,पंचानंद निषाद, युग प्रभात समिति, ग्राम पंचायत नावापारा, शाला प्रबंधन समिति एवं ग्रामवासी नावापारा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अंत में आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news