बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 सितम्बर। कोतवाली थाना क्षेत्र के आसना में रहने वाली महिला के घर में बीती रात 2 युवकों ने दीवार में छेद करते हुए घर में चोरी के नियत से घुसे, लेकिन उससे पहले की महिला जाग गई, चोरों ने महिला का गला दबाने के साथ ही उसके पास रखे 30 हजार रुपये लेकर फरार हो गए, घटना के रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिंह ने बताया कि गुरवारी गोयल निवासी ग्राम आसना बागमुण्डा पारा 4 सितंबर की रात्रि अपने घर में सो रही थी कि रात को अचानक से उसे अपने घर के अंदर से कुछ आवाज सुनाई दी, महिला ने जब जाग कर देखा तो दो युवक घर अंदर टब में रखे नगदी 30 हजार रूपये को निकाल रहे थे, दोनों युवकों को रोकने पर दोनों आरोपियों द्वारा महिला से मारपीट करने के साथ ही गले को दबाकर पर्स सहित नगदी 30 हजार रूपये को लुटकर फरार हो गए।
प्रार्थिया के रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू किया, जहाँ पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर लक्ष्मण उर्फ लखन नायक एवं राम नायक दोनों निवासी ग्राम आसना बागमुण्डापारा के रहने वाले बताये, दोनों जुड़वा भाईयों से जब कड़ी पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि 4 सितंबर के रात्रि में गुरवारी के घर पीछे का दीवाल छेद कर अंदर घुसकर गुरवारी के पर्स से 30 हजार रूपये नगदी निकाल रहे थे, लेकिन गुरवारी के जागने से रोकने की कोशिश कर रही थी, जिसे मारपीट कर पर्स में रखे नगदी रकम को लेकर भाग निकले साथ ही पैसो को दोनो आपस में बांट कर खर्च कर डाले, आरोपियों के पास से 8 सौ व 12 सौ बरामद कर जब्त किया गया।