दन्तेवाड़ा

केंद्रीय विद्यालय में मना शिक्षक दिवस
07-Sep-2024 4:41 PM
केंद्रीय विद्यालय में मना शिक्षक दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 7 सितम्बर। केंद्रीय विद्यालय बचेली में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की मूर्ति के सामने विद्यालय के प्राचार्य शेर सिंह राजपूत व सभी शिक्षक गण द्वारा ज्योति जलाकर हुआ। इसके पश्चात, विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य एवं संगीत प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकों को शॉल और नारियल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 12वीं कक्षा के छात्राओं ने अपने शिक्षकों का रोल अदा करते हुए एक अनूठी प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने अपने शिक्षकों के व्यक्तित्व और शिक्षण शैली को बड़े प्रभावी तरीके से मंच पर उतारा। इस गतिविधि ने न केवल शिक्षकों के प्रति छात्रों के सम्मान को दर्शाया, बल्कि शिक्षा की गहरी समझ को भी प्रकट किया।

अंत में प्राचार्य विशेष सिंह राजपूत ने एक प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सही मार्ग चुनने और ज्ञान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, शिक्षा केवल जानकारी प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि यह जीवन को सही दिशा देने और हमारे भीतर छिपी संभावनाओं को उजागर करने का साधन है। शिक्षक दिवस के इस कार्यक्रम ने विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच एक सकारात्मक एवं प्रेरणादायक वातावरण का सृजन किया

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news