कवर्धा

अवैध अनाज के परिवहन, वाहन जब्त
07-Sep-2024 9:50 PM
अवैध अनाज के परिवहन, वाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 7 सितंबर। थाना क्षेत्र में बाईपास के पास में शीतलपानी के गल्ला खरीदने वाले व्यापारी गोलू साहू के पास से बिना कागजात के अवैध रूप से अनाज का परिवहन करते हुए माजदा वाहन को पकडऩे की कार्रवाई बोड़ला पुलिस ने की है। जांच में पाया गया है कि माजदा वाहन में कई प्रकार के अनाज के अलावा वनोपज भी भर कर लाया जा रहा था जांच करने के लिए खाद्य विभाग व मंडी सचिव भी बोड़ला थाना पहुंच गए हैं और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

घटना के विषय में जानकारी देते हुए बोड़ला थाना प्रभारी टी आई राजेश चंड ने बताया कि घटना के बारे में उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की शीतलपानी से सफेद रंग के माजदा में अवैध रूप से अनाज का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस के द्वारा बाईपास के पास गाड़ी को रोक कर जांच किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कई प्रकार के अनाज व वनोपज मिले संबंधित अनाज व वनोपज के कागज मांगने पर उनके द्वारा सही जवाब नहीं दिए जाने पर खाद्य अधिकारी और मंडी के अधिकारियों को बुलाकर जांच की जा रही है।

ग्राम शीतलपानी के माजदा वाहन का मालिक व्यापारी है उसका किराने के साथ गल्ले का भी काम है। उनके द्वारा गल्ला की खरीदी कर मंडी में बेची जाती है लेकिन घटना के समय वाहन चालक संबंधित वस्तुओं का दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाया फल स्वरुप पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई जांच में में 25 बोरी चावल 56 बोरी चना 10 बोरी कुसुम एवं पांच बोरी कूड़ा सहित अन्य सामग्री को लोड करके नर्मदा साहू व मोहित धुर्वे बोड़ला बाईपास की ओर से कवर्धा की ओर जा रहे थे पुलिस के द्वारा जांच में संबंधित वस्तुओं के दस्तावेज मांगे जाने पर दस्तावेज नहीं पेश किए जाने पर कार्रवाई की गई है।

कबीरधाम जिले में संचालित उचित मूल्य की दुकानों में बड़ी मात्रा में चावल की कमी है। बताया जाता है यह गल्ला व्यापारी आसपास के सोसायटियों के विक्रेताओं से सेटिंग कर चावल की खरीदी करता है। एस एम एल माजदा वाहन से अवैध अनाज के परिवहन करने के मामले पर कार्रवाई किया गया है मामले में मुख्य रूप से चावल के सोसायटी के चावल के अवैध परिवहन का शक था जिसके लिए खाद्य विभाग के अधिकारियों को बुलाकर जांच की गई है उक्त वाहन में 25 बोरी चावल मिला है खाद विभाग के द्वारा चावल की सैंपलिंग ली गई है और जांच की गई है। यदि मामले में है सोसायटी के चावल का होना पाया जाता है तो बड़ी कार्रवाई की संभावना बनती है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news