जान्जगीर-चाम्पा

जीवन में आगे बढ़ाने व सही राह दिखाने में शिक्षकों का होता है योगदान-लक्ष्मी राजवाड़े
07-Sep-2024 9:53 PM
जीवन में आगे बढ़ाने व सही राह दिखाने में शिक्षकों का होता है योगदान-लक्ष्मी राजवाड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सक्ती, 7 सितम्बर। शिक्षक दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री और सक्ती जिले की प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य और सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा कमलेश जागड़े की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह 2024 का आयोजन हटरी धर्मशाला सक्ती में किया गया।

इस अवसर पर जिले में सेवानिवृत्त शिक्षकों, शतप्रतिशत वार्षिक परीक्षा परिणाम दिलाने वाले प्राचार्यों तथा जिले में शिक्षा प्रदान करने वाले विभिन्न शिक्षकों को बेहतर कार्य करने के लिए शिक्षादूत पुरुस्कार और ज्ञानदीप पुरुस्कार से प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद कमलेश जागड़े, जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा साल, श्रीफल और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बच्चों को जीवन में आगे बढानें और सही राह दिखाने में शिक्षकों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही वे मार्गदर्शक होते हैं, जो हमें सही दिशा दिखाते हैं और हमारे ज्ञान को बढ़ाने का काम करते हैं।

उन्होंने बताया कि जो शिक्षक छात्र-छात्राओं को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाने का काम करते है। ऐसे शिक्षकों सम्मानित करने के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान प्रदान किया जाता है। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक अच्छे शिक्षक के रूप में आप सभी अपनी एक अलग पहचान बनाये। उन्होंने कहा कि आप सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा, अच्छा ज्ञान देंगे तो एक अच्छे समाज का निर्माण होगा द्य उन्होंने कहा कि कोई भी विद्यार्थी किसी अच्छे मुकाम पर अपने शिक्षक के बदौलत ही पहुँच पाते है, इसलिए शिक्षकों का जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है।

सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा कमलेश जागड़े ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु के बिना ज्ञान नहीं मिलता। एक शिक्षक के पढ़ाने के बाद ही कोई विद्यार्थी ही कलेक्टर, एसपी, मंत्री, सांसद, जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी, बिजनेसमैन सहित अन्य मुकाम पर पहुँचता है। उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विद्या सिदार, जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल, जिला शिक्षा अधिकारी एनके चंद्रा, जिला सांख्यिकी अधिकारी राकेश अग्रवाल सहित कृष्ण कांत चंद्रा, सहित विभिन्न जनप्रतिधि, अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, विभिन्न शिक्षक शिक्षिकाए, सेवानिवृत्त शिक्षक, आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news