दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 7 सितंबर। प्रदेश के विख्यात शक्तिपीठों में शुमावर दंतेश्वरी मंदिर में आगामी शारदीय नवरात्रि पर्व के बेहतर आयोजन हेतु गुरुवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंदिर से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा कर निर्णय पारित किया गया। ज्ञात होगी 3 - 11 अक्टूबर तक मंदिर में नवरात्रि का पर्व आयोजित किया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालुओं - विशिष्ट श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था पर निर्णय लिए गए। श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था पर चर्चा की गई। नवीन धर्मशाला भवन पर फैसला किया गया। मंदिर की आस्था के प्रसार हेतु आरती के सीधा प्रसारण का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी और सचिव, मंदिर समिति जयंत नाहटा द्वारा बेहतर व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए गए। इस अवसर पर विधायक चैतराम अटामी, हरेंद्र नाथ जिया, पायल गुप्ता, जनपद अध्यक्ष, सुनीता भास्कर, अध्यक्ष जनपद पंचायत गीदम, तहसीलदार और मंदिर समिति के सदस्य - सेवादार प्रमुख रूप से मौजूद थे।