धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 सितंबर। श्यामतराई के 10 एकड़ जमीन पर 4.63 करोड़ से औद्योगिक पार्क बनकर तैयार होगा। निर्माण अप्रैल में ही शुरू हो गया है, जिसे साल के अंतिम माह दिसंबर 2024 तक पूरा करना है।
यह धमतरी का पहला औद्योगिक पार्क है। इस औद्योगिक पार्क में करीब 25 लघु उद्योग लगेगा। यहां वनोपज प्रसंस्करण के तहत आंवला, हर्रा, बहेड़ा, इमली, अचार, अमचूर, लाख आदि प्रसंस्करण के साथ ही खाद्य प्रसंस्करण के तहत धान-चावल समेत अन्य खाद्य सामग्रियों के निर्माण की लघु इकाई लगाने सरकार आवेदन मंगाएगी। वनोपज व्यापारियों के मुताबिक औद्योगिक पार्क से वनोपज और खाद्य प्रसंस्करण के कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।
श्यामतराई में वनोपज और खाद्य प्रसंस्करण का लघु उद्योग लगेगा। 10 एकड़ जमीन में लघु उद्योग स्थापना के लिए आधारभूत संरचना के तहत सडक़, नाली, पानी, बिजली की सुविधाएं उपलब्ध कराने तेज गति से काम चल रहा है। जिले में 230 राइस मिलें संचालित हैं। 50 से अधिक वनोपज का कारोबार है। धमतरी में उद्योग को लेकर औद्योगिक पार्क की मांग कर रहे थे। कांग्रेस के कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साल 2023 में औद्योगिक पार्क की स्वीकृति दी थी। श्यामतराई में जगह चयन किया गया। ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। फरवरी-मार्च 2024 में ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रशासन ने समझौता कराया। यहां के 5 एकड़ जमीन को छोडक़र काम शुरू करने पर सहमति बनी। इसके बाद अप्रैल 2024 से निर्माण शुरू हो गया है। सडक़, नाली, पानी और बिजली व्यवस्था का काम पहले किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) द्वारा औद्योगिक पार्क स्थापित करने आधारभूत संरचनाओं का विकास किया जा रहा है।
जिले के युवाओं को मिलेगा रोजगार
श्यामतराई में औद्योगिक पार्क का निर्माण हो रहा है। काम पूरा होने पर धमतरी के लोगों को नए रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। एक ही जगह में करीब 25 लघु उद्योग लगने से गांवों के लोगों को काम भी मिलेगा। शहर में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वनोपज और खाद्यान्न प्रसंस्करण खुलने से इसके सहायक इकाइयों को भी बाजार मिल सकेगा।
औद्योगिक पार्क को लेकर हुआ था खूब हंगामा
श्यामतराई की करीब 60 एकड़ जमीन में कृषि उपज मंडी, हाउसिंग बोर्ड, थोक सब्जी मंडी, अटल आवास, स्कूल के लिए दिया गया है। गांव में अब जमीन ही नहीं बची है। मुक्तिधाम और गौठान की जमीन पर भी निर्माण होने की जानकारी दी गई, तो ग्रामीणों ने विरोध किया। प्रशासन ने 5 एकड़ जमीन छोड़ी, सहमति होने पर निर्माण काम शुरू करने दिया गया। अब गांव की जमीन नहीं देंगे। आबादी बढ़ रही है। दिसंबर 2024 तक पूरा करना है।
उद्योग विभाग के महाप्रबंधक एसपी गोस्वामी ने कहा कि श्यामतराई में लघु उद्योगपतियों के लिए 10 एकड़ क्षेत्रफल में औद्योगिक पार्क बनाया जा रहा है। वनोपज और खाद्य प्रसंस्करण की इकाइयों लगेगी। अप्रैल 2024 से यहां सडक़, नाली, पानी, बिजली जैसी आधारभूत संरचना का निर्माण किया जा रहा है। दिसंबर 2024 तक पूरा करना है।