राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर। रामाधीन मार्ग स्थित नवरत्न मंडल की कार्यकारिणी सर्वसम्मति से घोषित की गई। 7 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले श्रीगणेश पर्व को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इसके अंतर्गत 11 सितंबर को संध्या 7 बजे श्रीगणेश की महापूजा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दीप व धुमाल विशेष आकर्षक का केन्द्र होंगे तथा गणेश जी को लड्डू का विशेष भोग भी लगाया जाएगा।
विर्सजन झांकी मां पर आधारित होगी। झांकी की मूर्तियां दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे तथा झांकी के प्लेटफार्म व आर्च में नवीनता दर्शकों को प्रसन्नचीत व प्रफुल्लित करेंगे।
कार्यकारिणी में अध्यक्ष अजय खंडेलवाल, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, विजय शर्मा, आदर्श वासनिक, संतोष पुरोहित, अमित खण्डेलवाल, सचिव मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पराग खण्डेलवाल, सहसचिव अंकेश खण्डेलवाल, दिव्यांश अग्रवाल, रौनक चौहान, शंशाक चौरसिया, अंकित खण्डेलवाल, प्रचार प्रसार प्रभारी प्रतीक राय, कुशल गुप्ता, आशीष गुप्ता, राम ठक्कर, स्वपनिल कन्नौजे, पुष्पक शर्मा, पूजा प्रभारी यश अग्रवाल, कृष्णा शर्मा, पवन खण्डेलवाल, स्थल सजावट प्रभारी जगन चकोले, व्यवस्था प्रभारी विकास सोनी, जय खण्डेलवाल, सचिन द्विवेदी, अतुल अग्रवाल, आलोक रूंगटा, साहिल रूंगटा, पुरूषोत्तम पटेल, चंदा प्रभारी नीरव खण्डेलवाल, विकास चौरसिया, राहुल टांक, वैभव शुक्ला, विर्सजन झांकी प्रभारी गौरव खण्डेलवाल, हिमांशु बजाज, नीकुंज खण्डेलवाल, कुशल खण्डेलवाल, सन्नी टांक, हर्ष सोनी, अविश सोनी, रविश डागा, ओंकार ठाकुर, अंशुल कांकरिया, आरूष अग्रवाल, सौरभ गोयल, जुलुस प्रभारी अरूण खण्डेलवाल, राजेश खोखरिया, राजेन्द्र महोबिया, अशोक गुप्ता होंगे। उपरोक्त जानकारी समिति के उपाध्यक्ष आदर्श वासनिक ने दी।