राजनांदगांव
राजनांदगांव, 8 सितंबर। शराब पीने के लिए सुविधा मुहैया कराने वाले तीन ढ़ाबा संचालकों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने ढाबा संचालकों के विरूद्ध प्रथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। पुलिस ने ढ़ाबा संचालकों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। वहीं आदतन बदमाश के खिलाफ इस्तगासा एसडीएम कार्यालय में पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार अवैध रूप से धन अर्जन के उद्देश्य से शराब पिलाने के लिए जगह मुहैया कराने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। लालबाग थाना प्रभारी नवरत्न कश्यप के नेतृत्व में थाना लालबाग क्षेत्रांतर्गत अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं चाकूबाज के विरूद्ध कार्रवाई करने के आदेश पर लालबाग पुलिस द्वारा अभियान चलाकर ढ़ाबा में शराब पीने के लिए जगह मुहैया कराने वाले देवांगन ढाबा के संचालक शंभूलाल देवांगन 54 साल पता देवांगन ढाबा पेंड्री, भापेजी ढाबा संचालक मोहम्मद हासिम खान 55 साल शंकरपुर और शेरे पंजाब ढाबा के संचालक सुरजीत सिंह 56 वर्ष पता कौरिनभाठा बसंतपुर तीनों अपने-अपने ढ़ाबा में शराब पिलाने जगह मुहैया कराते मिले। जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इधर आदतन बदमाश धनराज उर्फ धन्नू साहू 24 साल निवासी अटल आवास पेंड्री और कमलेश गोड 26 वर्ष निवासी अटल आवास पेंड्री के खिलाफ धारा 170, 126/135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर मान. एसडीएम कार्यालय में इस्तगासा पेश किया गया।