दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 8 सितंबर । दृढ़ इच्छा शक्ति से दुर्गम लक्ष्य भी सुगम बन जाता है। दंतेवाड़ा के चार प्रतिभाशाली छात्रों ने इसी उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है।
दंतेवाड़ा जिले के छू लो आसमान संस्था के चार मेधावी विद्यार्थियों राहुल जव्वा, आर्ची लोधी, अमृता सोड़ी और नरगिस मार्कम ने भी अपना मुकाम हासिल किया है। जिनका चयन प्रथम दौर की काउंसलिंग में छत्तीसगढ़ के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ‘‘एमबीबीएस’’ कोर्स के लिए हुआ है। इस शानदार उपलब्धि के लिए कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने इन विद्यार्थियों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
ज्ञात हो कि छू लो आसमान संस्था में अध्ययनरत राहुल जव्वा का चयन बिलासपुर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में, कुमारी आर्ची लोधी को रायगढ़ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में, कुमारी अमृता सोड़ी का चयन जगदलपुर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में तथा नरगिस मार्कम को राजनांदगांव गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्राप्त हुआ है।
इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा इन विद्यार्थियों के एडमिशन के लिए आवश्यक राशि को तत्काल उपलब्ध कराया गया है। साथ ही इस प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों की सहायता करने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जिससे सभी चयनित छात्रों की एडमिशन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके। इस तरह आगामी काउंसलिंग राउंड में और भी विद्यार्थियों के चयनित होने की उम्मीद जताई जा रही है। ज्ञात हो कि छू लो आसमान संस्था जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए विशेष प्रकार की नीट, जेईई की पढ़ाई के लिए कोचिंग दी जाती है। यह एक निशुल्क आवासीय कोचिंग संस्था है जिसमें बच्चे रहकर अपनी पढ़ाई के साथ-साथ नीट, जेईई की पढ़ाई अच्छे तरीके से कर सकते हैं। इस क्रम में इन होनहार बच्चों को जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्व रंजन, एसडीएम श्री जयंत नाहटा, जिला शिक्षा अधिकारी एसके अंबस्ता, डीएमसी एसके सोरी एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा भी बधाई दी गई।