राजनांदगांव
संतोष तिवारी का निधन
08-Sep-2024 4:51 PM
राजनांदगांव, 8 सितंबर। लालबाग निवासी संतोष तिवारी (58 वर्ष) का 7 सितंबर को निधन हो गया। वे देवनारायण तिवारी के बेटे, प्रमोद तिवारी के अनुज एवं कनकलता शर्मा, प्रमीला तिवारी एवं सरिता चौबे के भाई थे। वे अपने पीछे पत्नी ममता तिवारी समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार लखोली स्थित मुक्तिधाम में किया गया।