राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर। डोंगरगांव-जेवरतला मार्ग में स्थित मोतीनाला के समीप शनिवार को देर शाम को एक वाहन ने मोटर साइकिल में सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगांव-जेवरतला मार्ग में स्थित खुर्सीपार गांव से कुछ दूर पहले मोतीनाला में देर शाम को पुरूषोत्तम भुआर्य अपनी मोटर साइकिल से जा रहा था। पीछे से आ रही एक वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक बाईक सवार को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना की खबर मिलते ही घायल पुरूषोत्तम भुआर्य को उसके चाचा का लडक़ा अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी उपेन्द्र शाह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
खड़ी एम्बुलेंस को मेटाडोर ने मारी ठोकर
सोमनी इलाके में एक खड़ी एम्बुलेंस को मेटाडोर ने ठोकर मार दी। रायपुर से मरीज को छोडक़र राजनंादगांव वापसी के दौरान एम्बुलेंस का चालक सडक़ किनारे लघुशंका करने के लिए रूका था। पीछे से एक मेटाडोर ने एम्बुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एम्बुलेंस को काफी नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार भिमेश्वर प्रसाद तिवारी एम्बुलेंस से राजनांदगांव लौट रहे थे। ठाकुरटोला टोलप्लाजा स्थित शौचालय जाने एम्बुलेंस को सडक़ किनारे खड़ा किया। पीछे से आ रही एक मेटाडोर के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते खड़ी एम्बुलेंस को पीछे से ठोंक दिया। हादसे में एम्बुलेंस के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना 6 सितंबर की रात लगभग 11.30 बजे की है। सोमनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।