रायपुर
आधी रात तक तैनात रहेंगे ट्रैफिक जवान
08-Sep-2024 10:17 PM
रायपुर, 8 सितंबर। अगले 10 दिनों तर गणेशोत्सव के दौरान स्थल सजावट देखने वाले श्रद्धालुओं के कारण शहर में भीड़ रहेगी। जिनकी आधी रात तक आवाजाही करेंगे। इसे देखते हुए ट्रैफिक जवानों को भी देर रात तक तैनात किया जा रहा है । इस दौरान वे कार्रवाई भी करेंगे। यातायात जवानों को ड्यूटी दो घंटे बढ़ाकर आधी रात तक कर दी गई है। गणेशोत्सव के दौरान पुरानीबस्ती, सदरबाजार, गुढिय़ारी, फाफाडीह, बढ़ईपारा, रामसागरपारा, पंडरी रोड, टिकरापारा चौक रोड पर भीड़ बढ़ती है। अब शाम को अतिरिक्त जवानों की तैनाती होगी।गणेशोत्सव पर दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी।