रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 सितंबर। नगरीय निकायों के कर्मचारी वेतन न मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं और अब वे आंदोलन की राह पर हैं। अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ ने तीन महीने से वेतन भुगतान में देरी और 6 सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है।
संघ ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो 18 से 20 सितंबर तक सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे, जिससे मूलभूत सेवाएं बाधित होंगी। संघ ने जिला प्रशासन से बूढ़ातालाब या शहर के किसी अन्य स्थान पर धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगी है।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि नगरीय प्रशासन मंत्री समेत उच्चाधिकारियों को पहले ही समस्याओं से अवगत करा दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है। इससे कर्मचारियों में गहरा असंतोष है।
संघ की प्रमुखमांगों में हर माह नियमित वेतन का भुगतान, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, मृत कर्मचारियों के परिवारजनों को अनुकंपा नियुक्ति, नियमित कर्मचारियों के 12 साल की सेवा पूरी होने पर पदोन्नति, ठेका प्रथा का समापन और छठे व सातवें वेतनमान के एरियर्स का भुगतान शामिल है।
संघ ने साफ किया है कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे। प्रस्तावित तीन दिवसीय हड़ताल के दौरान पहले दिन रैली निकालकर संचालक को, दूसरे दिन सचिव को और तीसरे दिन विभागीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।